राज्य
16-Mar-2025


भिलार्ई ईएमएस)। प्रख्यात सूफी संत बाबा भोला शफी शाह रहमतुल्लाह अलैहि के जन्मदिन के मौके पर ग्राम बीरेभाठ नंदिनी एयर स्ट्रिप के पास स्थित खानकाह मुरादिया में रोजा इफ्तार व अन्य आयोजन रखे गए। इस दौरान बाबा सरकार के चाहने वालों में बड़ी तादाद में सर्वधर्म समुदाय के अकीदतमंद जुटे। यहां रोजेदारों के साथ सर्वधर्म के अकीदतमंदों ने भी इफ्तारी की। इसके बाद रोजेदारों ने मगरिब की नमाज अदा की। इस दौरान बाबा सरकार की गद्दी मुबारक लगाई गई और शिजरा ख्वानी और फातिहा ख्वानी हुई। मौजूद लोगों ने नात पाक व सलाम का नजराना पेश किया। वहीं मुल्क में अमन व सलामती के लिए दुआएं भी की गई। बाबा सरकार के जन्मदिन को देखते हुए अकीदतमंद अपने साथ केक भी लेकर आए थे, जिसे काट कर सभी तकसीम किया गया। वहीं सभी बच्चों को तोहफे दिए गए। आखिर में आम लंगर में सभी लोग शामिल हुए। ईएमएस/शमशीर सीवानी/ 16 मार्च 2025