शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर होगी सख्ती भिलाई (ईएमएस)। दुर्ग-भिलाई में यातायात पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वाले, बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने वाले एवं माल वाहक वाहनो में सवारी ले जाने वाले पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए यातायात पुलिस द्वारा ऑपरेशन-सुरक्षा अभियान शुरू करने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत प्रतिदिन शराब वाहन चेकिंग के लिए अलग अलग जोन में फिक्स पाइंट लगाए जाएंगे। ऐसे वाहन चालको के लायसेंस भी निलंबन कराने की कार्यवाही भी की जाएगी। रविवार को एएसपी यातायात ऋचा मिश्रा ने यातायात विभाग के अधिकारियों व कर्मियों की बैठक लेकर इस संबंध में निर्देश दिए। बिना हेलमेट दो पहिया वाहन एवं नशे के हालात में सडक़ दुर्घटना में होनी वाली मौत को रोकने के प्रयास में सभी यातायात जोन प्रभारी एवं टैगो मोबाइल का मीटिंग लेकर निर्देश दिये गये। ऑपरेशन सुरक्षा के तहत नशे की हालत में होने वाली सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने शराब का सेवन कर वाहन चलाने वाले, बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने वाले एवं माल वाहक में सवारी बैठाकर परिवहन करने वाले वाहन चालको के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया। यातायात पुलिस द्वारा 6 फिक्स वाहन चेकिंग पॉइंट लगाए जाएंगे, जिसमें वाहन चालकों को ब्रिथएनालाइजर मशीन से चेक किया जाएगा। वाहन चालक नशे के हालात में पाये जाने पर उनके वाहन जब्त किए जाएंगे और उन्हें न्यायालय पेश किया जाएगा। साथ ही वाहन चालकों के लायसेंस निलंबन के लिए परिवहन विभाग को भेजा जाएगा। ईएमएस/शमशीर सीवानी/ 16 मार्च 2025