राज्य
16-Mar-2025


भोपाल (ईएमएस) । दिनांक 16-03-2025 को रात्रि 02 बजे गस्त के दौरान जिला गुना के थाना म्याना के डायल 112/100 एफ आर व्ही स्टाफ आरक्षक देवेंद्र जाटव एवं पायलेट ब्रजेश प्रजापति को नेशनल हाईवे 46 पर एक महिला अपने 02 बच्चों के साथ पैदल जाती हुई दिखी। डायल 112/100 एफ आर व्ही स्टाफ ने महिला से पूछताछ कि तो महिला ने बताया कि वह डोंगासरा गाँव की रहने वाली हैं एवं अपने माता पिता के घर गरेला गांव जा रही हैं। रात्रि में कोई साधन नहीं मिलने पर डायल-112/100 स्टाफ ने मानवता का परिचय देते हुए महिला एवं दोनों बच्चों को सुरक्षित गरेला गाँव पहुँचाया गया । देर रात महिला एवं बच्चों को सकुशल घर पहुंचाने के लिए महिला के परिजन द्वारा डायल 112/100 सेवा का आभार व्यक्त किया गया। जुनेद/16मार्च2025