राज्य
इन्दौर (ईएमएस) होटल एसेंशियल में आयोजित एक समारोह में डॉ. हरिसिंह गौर विवि के बी एवं एम फार्मा के 1970-74 एवं 1974-76 का रीयूनियन प्रोग्राम आयोजित हुआ। आयोजक जितेंद्र जैन ने बताया इसमें विदेश में रह रहे साथी भी शामिल हुए। जिनमें अशोक बुधवानी सागर, अश्विन भट्ट इंदौर, जितेंद्र जैन इंदौर, लक्ष्मीकांत पटेल न्यूयॉर्क, मुरलीधर साहू गोरेगांव, नंद मोटवानी इंदौर, नरेंद्र जैन मुंबई, प्रभात चौहान मलेशिया, प्रमोद गुप्ता दिल्ली, प्रमोद जैन भोपाल, रघुवीरसिंह ठाकुर जयपुर, राजेंद्र श्रीवास्तव सागर, संतोष जैन सागर प्रमुख हैं। कार्यक्रम में सबने आपस में परिचय करते अपनी-अपनी उपलब्धियां साझा की। आनन्द पुरोहित/ 16 मार्च 2025