राज्य
16-Mar-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) श्री वैष्णव बैरागी ब्राह्मण समाज द्वारा विद्या पैलेस स्थित वेंकटेश मंदिर परिसर में फाग महोत्सव हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया जिसमें वरिष्ठजनों, युवा और बच्चों ने हर्षोल्लास से भाग लिया। फागोत्सव की शुरुआत समाज के प्रमुख पदाधिकारियों और श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी की पूजा-अर्चना से की। तत्पश्चात भजन संध्या और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। इस दौरान गुलाल और फूलों की होली खेली वरिष्ठजनों ने जहां आपसी एकता व प्रेम बनाए रखने का संदेश दिया वहीं समाज के कलाकारों ने पारंपरिक गीतों की प्रस्तुति दी। आनन्द पुरोहित/ 16 मार्च 2025