भागलपुर, (ईएमएस)। बिहार के भागलपुर जिले में होली की रात पुलिस पर हुए पथराव मामले में अबतक 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मालूम हो कि अररिया, मुंगेर के बाद अब भागलपुर में भी पुलिस पर हमला हुआ। घटना होली के दिन घटी जब भागलपुर जिले के कहलगांव अनुमंडल के अंतिचक थाने के कासड़ी गांव में शाम करीब सात बजे पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी पर ग्रामीणों ने ईट, पत्थर से हमला कर दिया, जिसमें पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। इस मामले में पुलिस ने 25 नामजद और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है जिसमें पांच लोगों को गिरफ्तार किया है और अन्य लोगों की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि बच्चों के विवाद में मामला बढ़ा और देखते ही देखते वहां माहौल गर्मा गया। - क्या कहना है ग्रामीणों का इस मामले में ग्रामीणों का कहना है कि बच्चे आपस में होली खेल रहे थे तभी पुलिस की गाड़ी आई और कुछ बच्चों पर डंडा चलाना शुरू कर दिया। जिसके बाद आक्रोश में आकर ग्रामीणों ने पुलिसकर्मी और पुलिस के वाहन पर ईट, पत्थर फेंकना शुरू किया। वहीं गांव के कुछ लोगों का कहना है कि गांव में होली के मौके पर डीजे पर आपत्तिजनक गाना बजाने को लेकर मना किया गया तो कुछ लोगों ने पुलिस बल पर पत्थरबाजी करना शुरू कर दिया, जबकि कुछ लोगों का यह भी कहना है कि होली के दौरान बच्चों के झगड़े में बड़े लोग भी शामिल हो गए और झगड़ा बढ़ गया, जिसकी सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस वहां पहुंचकर झगड़ा शांत करवाने लगी, तब पुलिस पर हमला किया गया। - क्या कहा एसडीपीओ कल्याण आनंद ने ? कहलगांव के एसडीपीओ कल्याण आनंद ने कहा कि बच्चों का विवाद ही घटना का मूल कारण है। लेकिन पुलिस पर हमला किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है, जल्द ही सभी आरोपी गिरफ्तार होंगे। फ़िलहाल पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। संतोष झा- १६ मार्च/२०२५/ईएमएस