राज्य
16-Mar-2025


- अचानक तेज झटका लगा और ट्रेन रुक गई सिंगरौली (ईएमएस)। सिंगरौली से जबलपुर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 11651) दो हिस्सों में बंट गई। हादसा सुबह 7:40 बजे शहडोल जिले के ब्यौहारी रेलवे स्टेशन से 2 किलोमीटर आगे एक रेलवे पुल पर हुआ। हादसे के समय ट्रेन के 5-6 डिब्बे इंजन के साथ रहे। थर्ड एसी के बाद के चार डिब्बे पीछे छूट गए। ट्रेन के अलग होते ही चालक दल ने तुरंत ट्रेन रोक दी। यात्रियों को तेज झटका लगा। शुरुआत में यात्रियों को लगा कि किसी ने चेन पुलिंग की है। ट्रेन में सवार यात्री प्रिंस साकेत ने बताया कि ब्यौहारी स्टेशन से निकलने के बाद पहले किसी ने चेन पुलिंग की। ट्रेन फिर से चली और एक मिनट बाद ही यह हादसा हुआ। यात्री अजीत सोनी ने बताया कि उन्होंने ऐसा पहली बार देखा है। अचानक तेज झटका लगा और ट्रेन रुक गई। राहत की बात यह रही कि ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। स्टाफ और ट्रेन में मौजूद गार्ड ने मिलकर जोड़े डिब्बे ट्रेन सिंगरौली से 5:30 सुबह चली थी। हादसा 7:40 के आसपास हुआ। इसके बाद ट्रेन के ही स्टाफ और ट्रेन में मौजूद गार्ड ने मिलकर इंजन वाले हिस्से को रिवर्स कर पीछे किया। और पीछे छूट गए डिब्बों को आपस में जोड़ा जिसमें तकरीबन 30 मिनट का वक्त लगा। आधे घंटे बाद तकरीबन 8:15 पर ट्रेन वापस से रवाना हुई। विनोद उपाध्याय /16 मार्च,2025