बुरहानपुर (ईएमएस)। रमजान माह की रूहानी बरकत चारों ओर फैली हुई है। आधा महीना गुजर चुका है, और अब इबादत के साथ-साथ ईद की तैयारियों का भी सिलसिला तेज हो गया है। शहर की मस्जिदों में तरावीह की नमाज में बड़ी संख्या में रोजेदार शामिल हो रहे हैं, वहीं सहरी और इफ्तार के दौरान भी विशेष रौनक देखने को मिल रही है।बाजारों में ईद की खरीदारी शुरू हो चुकी है। , जूते, इत्र और सेवइयों की दुकानों पर लोगों की भीड़ बढ़ रही है। इकबाल चौक गांधी चौक खानका जैसे प्रमुख बाजारों में चहल-पहल देखने को मिल रही है। व्यापारी भी इस खास मौके के लिए नए सामान लेकर आ रहे हैं। इस्लामिक विद्वानों का कहना है कि रमजान आत्मशुद्धि और अल्लाह की इबादत का महीना है। रोजेदार इस दौरान ज्यादा से ज्यादा नेकियां कमाने की कोशिश कर रहे हैं। कई जगहों पर गरीबों और जरूरतमंदों की मदद के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। मस्जिदों और मदरसों में तिलावत-ए-कुरान की महफिलें सजाई जा रही हैं। ईद की तैयारियों के बीच प्रशासन भी सुरक्षा और सफाई व्यवस्था को लेकर सतर्क है। मस्जिदों के आसपास विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं रमजान की इस पाक माहौल में लोग इबादत और भाईचारे के संदेश को आगे बढ़ा रहे हैं, जिससे पूरे शहर में खुशहाली और अमन का माहौल बना हुआ है। अकील आजाद/16/03/2025