नई दिल्ली,(ईएमएस)। उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के स्वस्थ होने के बाद सोमवार से राज्यसभा की कार्यवाही में शामिल होने की खबर सामने आई है। दरअसल कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए इस संबंध में जानकारी दी है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने उपराष्ट्रपति धनखड़ के साथ वाली एक तस्वीर साझा करते हुए सोशल मीडिया पर कहा, कि आज माननीय उपराष्ट्रपति जी से उनके निवास पर मुलाकात हुई। यह जानकर खुशी हुई कि वे तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं और आगामी सोमवार, 17 मार्च से राज्यसभा की कार्यवाही की अध्यक्षता पुनः संभालने के लिए तैयार हैं। गौरतलब है कि उपराष्ट्रपति धनखड़ को 9 मार्च को सीने में दर्द और बेचैनी की शिकायत के बाद एम्स, दिल्ली में भर्ती कराया गया था। कार्डियोलॉजी विभाग प्रमुख डॉ. राजीव नारंग की देखरेख में उनका इलाज हुआ। स्टेंट प्रत्यारोपण के बाद उनकी हालत स्थिर हुई और 12 मार्च को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एम्स जाकर धनखड़ का हालचाल जाना था। सोमवार को राज्यसभा में कई अहम चर्चाएं राज्यसभा में सोमवार को रक्षा, सामाजिक न्याय और विदेश मामलों की संसदीय स्थायी समिति की रिपोर्ट पेश होगी। राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान की परिषद में एक सदस्य का चुनाव होगा। मणिपुर का बजट और रेल मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा होनी है। हिदायत/ईएमएस 16मार्च25