- जालसाजों ने इंग्लैंड के नंबर से कॉल कर रकम को दो से तीन गुना करने का दिया था झांसा भोपाल(ईएमएस)। शेयर मार्केट में इंवेस्ट रकम को कम समय में दो से तीन गुना करने का झांसा देकर सायबर ठगोरो ने थ्री ईएमई सेंटर में पदस्थ मेजर से 14 लाख से अधिक की ठगी कर ली। ठगोरो ने उन्हें मेजर को इंग्लैंड के नंबर से फोन कर शुरुआती में किये गये इंवेस्ट पर मुनाफा दिखाया और फिर विश्वास में लेकर उसे रकम दो से तीन गुना करने का झांसा दिया। मेजर ने जब बड़ी रकम निवेश की इसके बाद आरोपी बहानेबाजी करने लगे और उससे संपर्क करना बंद कर दिया। जानकारी के अनुसार मूलरूप से पठानकोट पंजाब निवासी आशीष चौधरी (35) ने लिखित शिकायत में बताया की वह यहां बैरागढ़ स्थित श्री ईएमई सेंटर में मेजर के पद पर पदस्थ हैं। अप्रैल 2024 में उनके फोन पर इंग्लैंड के मोबाइल नंबर से इंटरनेट के जरिये वॉट्सएप कॉल आई थी। दूसरी और से बातचीत कर रहे सायबर जालसाजों ने उन्हें अधिक मुनाफा कमाने के लिये शेयर मार्केट में निवेश करने का झांसा दिया। उनका ऑफर पंसद आने पर वह तैयार हो गए। वॉट्सएप पर बातचीत के बाद ठगो ने उन्हें एक ग्रुप से जुडने के लिये लिंक भेजा। लिंक के जरिए जब वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने पर उन्हें शेयर मार्केट में निवेश करने पर भारी मुनाफे के मैसेज आने शुरू हो गए। शुरुआती इंवेस्ट में उन्हें काफी मुनाफा दिखाया गया। इसके बाद ठगो ने मेजर को एक आईपीओ आवंटन में बड़ी रकम लगाने पर सारी रकम को कम समय में ही दो से तीन गुना हो जाने का झांसा दिया। उनकी बातो में आकर फरियादी ने 14 लाख से अधिक की रकम लगा दी। लेकिन बाद में जब मेजर को आईपीओ नहीं मिला तब उन्होनें अपना पैसा वापस निकालने के कई प्रयास किये। लेकिन काफी कोशिश के बाद भी उनकी रकम नहीं निकली। इसके बाद मेजर ने जिस एप के जरिए रकम इंवेस्ट की थी, उसके कथित संचालकों से संपर्क किया तब उनसे कहा कि आपको 60 लाख रुपए का आईपीओ शेयर आवंटित किया गया है। मेजर ने जब आईपीओ नहीं मिलने की बात कही तब उनके साथ बहाने बाजी कर टाल मटोल की जाने लगी और फिर उनके फोन उठाना ही बंद कर दिये गये। इसके बाद उन्हें अपने साथ ठगी का अहसास हुआ और उन्होनें सायबर सेल में शिकायत की। आवेदन की जांच के बाद पुलिस ने अज्ञात जालसाजों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। ठगो ने आईपी एड्रेस छिपाने के लिए इंग्लैंड के नंबर से कॉल किया था, जिसे पुलिस ट्रैस करने के प्रयास कर रही है। जुनेद / 16 मार्च