क्षेत्रीय
16-Mar-2025
...


किन्नरो पर लगे आरोप, वारदात में किन्नर भी जख्मी, एक महीने पहले ही हुई थी मृतक की शादी भोपाल(ईएमएस)। पुराने शहर के तलैया थाना इलाके के नजदीक ही युवक की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या किये जाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। पुलिस के मुताबिक, हत्या का आरोप किन्नरों पर है। मृतक युवक का गला रेतकर उसके सीने सहित शरीर के अन्य हिस्सो पर भी चाकू से वार किए गए है। वहीं प्रत्यक्षदर्शियो का कहना है की चाकू मारने के बाद युवक अधमरी हालत में जमीन पर गिर गया था, इसके बाद भी किन्नरो चारो और से घेरकर उसे लातो मारना शुरु किया। थोड़ी देर बाद युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हमले में दो किन्नर भी घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार हत्या की वारदार थाना से थोड़ी दूरी पर स्थित बैंड मास्टर चौराहे पर रविवार सुबह करीब 8 बजे हुई। मृतक की पहचान बरखेड़ी निवासी आदिल के रूप में हुई है। उसके भाई ने बताया की सुबह करीब 6 बजे कुछ दोस्त कार से आदिल को बुलाने घर आये थे, आदिल उनसे मिलने बाहर चला गया था। लेकिन उसके दोस्ते कार को घर के पास ही खड़ी कर बाइक से निकल गए। बाद में करीब ढाई घंटे बाद करीब 8.30 बजे उसे खबर मिली कि आदिल बुधवारा इलाके में घायल हालत में सड़क पर पड़ा है। परिवार वाले और परिचित फौरन मौके पर पहुंचे और आदिल को बेसूध हालत में इलाज के लिये हमीदिया हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटनास्थल के पास ही दुकान संचालित करने वाले प्रत्यक्षदर्शी मुन्नवर नामक व्यक्ति ने बताया की चार किन्नर जमीन पर पड़े आदिल को लात-घूंसे मार रहे थे। अन्य लोगो के साथ बीच-बचाव की कोशिश करने के लिये वह उनके नजदीक पहुंचे लेकिन किन्नर नहीं माने। वहीं आदिल को देखने पर पता चला की उसके सीने पर हथियार के वार है, और वह पूरी तरह से खून में लथपथ बेसूध पड़ा था। इस झगड़े में दो किन्नरो को भी चोट आने की खबर है। प्रत्यक्षदर्शी का कहना है, की देखने पर लगा की आदिल की मौके पर ही मौत हो गई है। उसके शरीर में कोई हलचल नहीं थी, वहीं मारपीट के बाद घायल किन्नर आदिल की रिर्पोट लिखवाने के लिये तलैया थाने चले गए थे। मामले में पुलिस का कहना है की शुरुआती जॉच में सामने आया है, कि किसी विवाद को लेकर हुए झगड़े में किन्नरों ने आदिल पर धारदार हथियार से प्राणघातक हमला कर उसे घायल किया था। वहीं संदेहियों को भी चोट आई है, वे इलाज के लिए गए हैं। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो के फुटेज खंगाल रही हैं। जल्द ही आरोपियो को हिरासत में लेकर पूछताछ की जायेगी जिसके बाद ही हत्या का सही कारण साफ हो सकेगा। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिये भेज दिया था। मृतक आदिल की शादी करीब एक महीने पहले ही 22 फरवरी को हुई थी। पुलिस ने बताया कि आदिल के बड़े भाई आमिर बरखेड़ी की भी डेढ़ साल पहले विवाद में हत्या कर दी गई थी। आमिर की हत्या जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के बरखेड़ी इलाके में हुई थी। पुलिस ने उस हत्याकांड के बिंदुओं को भी आदिल की हत्या के मामले में जांच में शामिल किया है। पुलिस अन्य आरोपियो की तलाश में दबिश देते हुए जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़ने का दावा कर रही है। बताया जा रहा है की आरोपी मृतक के त परिवार के परिचित हैं, और उसी क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस को आशंका है, कि किन्नरों के साथ किसी मामले को लेकर तो युवक की हत्या नहीं की गई है। वहीं हत्याकांड का कारण पैसों का लेनदेन भी हो सकता है।  जुनेद / 16 मार्च