भोपाल(ईएमएस)। नये शहर के कोलार थाना इलोक में लोन की किस्त चुकाने को लेकर मानसिक तनाव में रह रही विवाहिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया गया है की आत्महत्या से पहले ही महिला ने अपने पति और बेटे का साथ खाना खाया था, और उस समय उसने किसी भी तरह की परेशानी का जिक्र नहीं किया था। थाना पुलिस के अनुसार अनीता राजोरिया (38) नगर निगम की अस्थायी कर्मचारी थीं। उनके पति नगर निगम के स्थायी कर्मचारी हैं। शुक्रवार रात घर में पति-पत्नी व बेटे ने साथ में खाना खाया और बाद में सभी सोने के लिए चले गए थे। रात करीब 12 बजे अनीता वॉशरूम जाने के लिये उठी थी। लेकिन जब वह काफी देर तक वापस नहीं लौटी तो तब ने पिता से मॉ को देखने को कहा। पति अनीता को देखने के लिए कमरे से बाहर आया तो घर के बाहर बरामदे में उसे अनीता का शरीर फंदे पर लटका नजर आया। पति और बेटा फौरन ही उन्हें फंदे से उतारकर इलाज के लिये अस्पताल लेकर पहुंचे। वहॉ डॉक्टर ने शुरुआती चेकअप के बाद ही बताया की महिला की मौत हो चुकी है। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंप दिया है। पुलिस का कहना है की मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं महिला है। शुरूआती जॉच में यह बात सामने आई है की अनीता ने दो लोन ले रखे थे, और इन्हें चुकाने को लेकर वह काफी मानसिक तनाव में रहती थी। फिलहाल पुलिस आगे की जॉच कर रही है। जुनेद / 16 मार्च