भोपाल(ईएमएस)। बैरागढ़ थाना इलाके में मोहल्ले में रहने वाला मनचला बीते काफी समय से स्कूली छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर उसे परेशान कर रहा था। आरोपी छात्रा पर दोस्ती और बातचीत करने के लिये जर्बदस्ती करते हुए दबाव बनाता था। लेकिन छात्रा उसे लगातार नजरंदाज करती रही तब आरोपी छात्रा के घर जा धमका। वहॉ उसने दुर्व्यवहारन करते हुए गाली-गलौज की और विरोध करने पर मारपीट कर डाली। शिकायत मिलने पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार बैरागढ़ इलाके में रहती 17 वर्षीय किशोरी ने बताया की वह दसवीं कक्षा की छात्रा है। मोहल्ले में ही रहने वाला नीतेश कुशवाहा उसे करीब 4 महीनो से परेशान कर रहा था। छात्रा के स्कूल आते-जाते समय मनचला उसका पीछा करता और उस पर बातचीत कर दोस्ती करने का दबाव डालता था। लेकिन छात्रा उससे बात करना नहीं चाहती थी। इसलिये वह उसे नजरंदाज करती रही और अपने स्कूल आने-जाने का रास्ता भी बदल दिया। इससे गुस्साया मनचला छात्रा के घर जा पहुंचा और उसके घर के सामने खड़े होकर गाली-गलौज करने लगा। छात्रा बाहर आई और उसने आरोपी की हरकतो का विरोध करते हुए वहॉ से जाने को कहाघ्। इस पर नीतेश ने छात्रा के साथ मारपीट कर दी। आस पास के लोग बीच-बचाव करने दौड़े जिन्हें देख आरोपी वहॉ से भाग गया। इसके बाद छात्रा के परिवार वाले उसे लेकर थाने पहुंचे। शिकायत मिलने पर पुलिस ने छेड़खानी सहित अन्य धाराओं के तहत मामला कायम कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। जुनेद / 16 मार्च