यह सफर उन लोगों की मेहनत को दर्शाता है जिन्होंने आयोजन को यादगार बनाया मुंबई,(ईएमएस)। राजस्थान के जयपुर में पिछले हफ्ते आईफा अवार्ड्स समारोह का समापन हो गया, जिसमें कई देशी विदेशी फिल्मी सितारों ने शिरकत की। आईफा का इस बार यह 25वां संस्करण बहुत अहम रहा, क्योंकि यह इस प्रतिष्ठित अवार्ड शो की सिल्वर जुबली थी। इस आयोजन में न केवल सिनेमा की दुनिया के कलाकारों और तकनीशियनों को सम्मानित किया गया, बल्कि भारतीय फिल्म उद्योग की उपलब्धियों का भी जश्न मनाया गया। पीएम मोदी ने आईफा अवार्ड्स के इस खास मौके पर एक संदेश जारी किया, जिसे आईफा के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। संदेश में पीएम मोदी ने लिखा, मुझे अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी आईफा पुरस्कारों के 25वें संस्करण के बारे में जानकर खुशी हुई। ढाई दशकों का यह सफर उन सभी लोगों की मेहनत को दर्शाता है जिन्होंने आईफा को यादगार बनाया है। निर्माता, निर्देशक, कलाकार, संगीतकार, तकनीशियन और सिनेमा से जुड़े हर व्यक्ति ने इस अवार्ड को बेहतरीन बनाया है। उन्होंने कहा कि आईफा जैसे मंच यह तय करते हैं कि इस तरह की सिनेमाई प्रतिभा का जश्न मनाया जाए और उन्हें बढ़ावा दिया जाए। उन्होंने कहा कि आईफा का यह 25वां संस्करण न केवल एक बड़ी सफलता है, बल्कि यह आने वाले 25 सालों में विकास और उपलब्धि की दिशा में प्रेरणा भी देगा। बता दें इस साल के आईफा अवार्ड्स समारोह में 8 और 9 मार्च को जयपुर में दो बड़े आयोजन किए गए थे। एक समारोह डिजिटल फिल्म अवार्ड्स के लिए था, जबकि दूसरा थिएट्रिकल फिल्म रिलीज के लिए आयोजित किया गया था। इस साल ‘लापता लेडीज़’ ने 10 अलग-अलग कैटेगरी में पुरस्कार जीते हैं, जिससे यह शो और भी खास हो गया। सिराज/ईएमएस 16मार्च25