भोपाल (ईएमएस)। देवास के थाना उदय नगर क्षेत्र में श्रीराम पुरा में मोटर साईकिल से गिरकर एक व्यक्ति और दो बच्चे घायल हो गए है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल में दिनाँक 14-03-2025 को शाम 07:25 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल उदय नगर थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक अरुण गौर एवं पायलेट देवकरण राठौर ने मौके पर पहुँचकर बताया कि पशु के मोटर साईकिल सामने आ जाने से गिरकर दो बच्चे एवं उनके पिता घायल हो गए थे । डायल 112/100 जवानों ने सभी घायलों को एफ आर व्ही वाहन से ले जाकर उदयनगर अस्पताल में भर्ती करवाया जहाँ घायलों का उपचार किया जा रहा है। जुनैद / ईएमएस / दिनाँक - 15-03-2025