क्षेत्रीय
15-Mar-2025
...


-एक गाय की मौत भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल के पिपलानी थाना इलाके में एक युवक द्वारा बेजुबान बछड़े का धारदार चाकू से गला काटने और दो गायों पर चाकू से घातक हमला करने की सनसनीखेज घटना प्रकाश में आई है। आरोपी ने आधी रात को डेयरी में घुसकर वारदात को अंजाम दिया। हमले में एक गाय की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चांदबाड़ी पिपलानी क्षेत्र में रहने वाले सुरेंद्र अहिरवार डेरी संचालित करते हैं। उनकी डेयरी में गाय और बछड़े मिलाकर 10 पशु है। रात को सुरेंद्र डेयरी में ताला लगाकर सो गए थे। आधी रात करीब 2 बजे डेयरी के अंदर से गायों के लगातार तेज-तेज चिल्लाने की आवाज आने से उनकी नींद खुल गयी। वह उठकर फोरन डेयरी में पहुंचे। सुरेंद्र अहिरवार ने देखा कि आरोपी बंटी उर्फ आशीष अहिरवार में एक बछड़े का चाकू से गला काट दिया था, वही दो गायों पर चाकू से घातक वार किए थे। डेयरी मलिक को देख आरोपी बंटी अहिरवार उन्हें शोर मचाने या पकड़ने पर हत्या की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गया। बाद में एक गाय की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना की शिकायत मिलने पर पुलिस ने फौरन ही कार्रवाई करते हुए आरोपी बंटी उर्फ आशीष अहिरवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जुनेद / 15 मार्च