हरिद्वार (ईएमएस)। जिला कांग्रेस कमेटी हरिद्वार के अध्यक्ष राजीव चैधरी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने होली पर मुस्लिम समाज द्वारा जुम्मे की नमाज का समय 2-30 बजे का करने तथा होली के त्यौहार में पूरा सहयोग देने पर मस्जिद के बाहर मुस्लिम भाइयों का माला पहनकर स्वागत एवं धन्यवाद किया। इस दौरान राजीव चैधरी ने कहा कि आज होली के त्यौहार में आप लोगों ने अपनी नमाज का समय बदलकर पूरा सहयोग देने के लिए हम सब हिंदू समाज के लोग आपका धन्यवाद करने के लिए आए हैं, यही भारत की कौमी एकता की मिसाल है। हिंदू समाज के लोग ईद के त्यौहार में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं और मुस्लिम भाइयों को बधाई देते हैं, वहीं मुस्लिम समाज के लोगों ने पूरा सहयोग होली के त्यौहार में देने का काम किया। जो लोग इस देश के एकता और अखंडता में सवाल उठाने का काम करते हैं उनके मुस्लिम समाज ने आईना दिखाने का काम किया है। यही भारत की हिंदू मुस्लिम सिख एकता और भाईचारे की तस्वीर है। प्रदेश महासचिव अनिल चैधरी ने कहा कि कुछ लोग जो देश में सांप्रदायिक माहौल खराब करना चाहते हैं, यह सभी जाति और धर्म के लोगों का राष्ट्र प्रेम है कि उन ताकतों को अब तक कामयाब नहीं होने दिया गया, वह चाहे कितना ही प्रयास कर लें। भारत की एकता और अखंडता को कोई नहीं तोड़ सकता हैै। मयंक बहादुर ने सभी रोजेदारों को माला पहनकर स्वागत करते हुए कहा कि आज बहुत ही अच्छा दिन है, जहां एक तरफ रमजान पाक महीना चल रहा है और रमजान पाक महीने का जुम्मा है, वही हिंदू समाज के लिए होली का बहुत बड़ा त्यौहार है, यह भगवान की ही लीला है कि दोनों समुदाय के बड़े त्यौहार एक ही दिन हो रहे हैं, ऊपर वाला भी शायद यही चाहता है कि देश की सभी जाति और धर्म के लोग मिलजुल कर एकता के साथ रहे। (फोटो-05) शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/14 मार्च 2025