राज्य
15-Mar-2025


हरिद्वार (ईएमएस)। जस्टआन्सर के संस्थापक और सीईओ एंडी कुर्ट्जगि शांतिकुंज पहुंचे और अखिल विश्व गाय=ी परिवार प्रमुखद्वय डॉ प्रणव पण्ड्या व शैलदीदी से भेंट की और भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिकता के विविध प्रश्नों का उत्तर पाया। साथ ही उन्होंने देसंविवि के प्रतिकुलपति युवा आइकान डॉ चिन्मय पण्ड्या से प्रौद्योगिकी, शिक्षा और आध्यात्मिक विकास तथा समग्र शिक्षा के माध्यम से सामाजिक उत्थान जैसे विषयों पर चर्चा की और इन क्षेत्रें में वैश्विक सहयोग को बढ़ावा देने के तरीकों पर विचार साझा किया। श्री कुर्ट्जगि ने प्राचीन ज्ञान को आधुनिक विधाओं के साथ जोड़ने के विश्वविद्यालय के अभिनव दृष्टिकोण पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। वहीं बेलारूस की अक्साना पाखाबावा के नेतृत्व में आठ सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल देवसंस्कृति विवि पहुँचा। दल में उच्च प्रशिक्षित एवं भारतीय संस्कृति में विशेष रुचि रखने वाले सदस्य शामिल हैं। विवि पहुंचने पर विवि प्रशासन ने उनका स्वागत किया। प्रतिनिधि मण्डल ने देसंविवि के प्रतिकुलपति युवा आइकान डॉ चिन्मय पण्ड्या जी से भेंट की और अपनी आध्यात्मिक एवं भारत की सांस्कृतिक विरासत से संबंधित विभिन्न जिज्ञासाओं का समाधान पाया। इस अवसर पर प्रतिनिधि मण्डल के सदस्यों ने भारत की प्राचीन परंपराओं, योग, ध्यान और संस्कृति के विविध पहलुओं पर गहन चर्चा की। डॉ- चिन्मय पण्ड्या ने प्रतिनिधि मण्डल को देसंविवि के उद्देश्यों, उसके शैक्षिक दर्शन और भारतीय संस्कृति की समृद्धि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/14 मार्च 2025