राज्य
15-Mar-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) श्री धरणीधर पार्श्वनाथ श्वेतांबर जैन मंदिर छोटा बांगड़दा पर फाल्गुन पूर्णिमा के उपलक्ष्य में आराध्य भोमियाजी का मनमोहक श्रृंगार कर अष्टप्रकारी पूजन के साथ धूप-दीप पूजा, महाआरती की गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में परिवार के साथ पहुंचे समाजजनों ने पूजन पश्चात एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। अध्यक्ष पुंडरीक पालरेचा ने बताया कि फाल्गुन पूर्णिमा के अवसर पर आराध्य भोमियाजी का विशेष श्रृंगार कर अष्टप्रकारी पूजन कराया गया। इसके बाद जल, दूध, चंदन के बाद नैवेद्य व फल पूजा की गई। अंत में महाआरती के बाद सभी ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाया। इस अवसर पर अमूल्य अभय नाहटा, श्रेयांश, विमल, अभय, अनुज, चैतन्य खीदावत परिवार, शांतु पालरेचा परिवार सहित विभिन्न पूजन विधियों में सहभागी रहे। आनन्द पुरोहित/ 15 मार्च 2025