सूरत (ईएमएस)| उत्तर प्रदेश के मूल निवासी युवक-युवती का मोबाइल के जरिए संपर्क हुआ था, जो बाद में प्रेम संबंधों में तब्दील हो गया| युवक ने शादी का वादा कर युवती की मांग में सिंदूर भी भरा और बाद में वह सूरत आ गया| बाद में युवक ने युवती को भी सूरत बुलाया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए| लेकिन उसके बाद युवती को युवक उत्तर प्रदेश छोड़ आया| जिसके बाद युवक से कोई संपर्क नहीं होने पर युवती ने सूरत के पूणा पुलिस थाने में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है| जिसके आधार पर सूरत पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है| जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के एक गांव में रहनेवाली युवती का मोबाइल के जरिए पड़ौस के गांव में रहनेवाले मोहित मायाराम यादव नामक युवक से संपर्क हुआ था| जिसके बाद दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे| मोहित जब मौका मिलता तब युवती से मिलने उसके गांव भी जाता था| उस दौरान मोहित ने युवती की मांग में सिंदूर भरकर उसके साथ शादी करने का वादा भी किया था| लेकिन जब दोनों के परिवारों को इसका पता चला तो दोनों अलग हो गए और मोहित सूरत आ गया और युवती को भी आने को कहा| मोहित के बुलावे पर युवती अपना घरद्वार और परिवार छोड़कर सूरत चली आई| सूरत के पूणा क्षेत्र के एक कमरे में मोहित ने युवती को रखा| जहां तीन-चार दिन में शादी का वादा कर मोहित ने युवती के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए| बाद में मोहित ने युवती से कहा कि हमें उत्तर प्रदेश जाना होगा और उसे लेकर अपने गृह राज्य पहुंच गया| जहां युवती को छोड़ दिया और कहा कि वह फिलहाल सूरत लौट रहा है और जल्द ही वापस आकर उसके साथ शादी करेगा| लेकिन काफी समय बीत जाने के बावजूद मोहित नहीं लौटा| इतना ही नहीं मोहित ने युवती के सारे संबंध भी विच्छेद कर दिए थे| जिससे युवती उत्तर प्रदेश से सूरत पहुंची और मोहित के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश की| जिसमें उसे पता चल कि मोहित सूरत आया ही नहीं| जिसके बाद युवती ने सूरत के पूणा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवा दी| पुलिस ने मोहित के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है| सतीश/15 मार्च