राज्य
15-Mar-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) होली के अवसर पर सेवा भावना की एक अनूठी मिसाल कायम करते दी सियागंज होलसेल किराना ब्रोकर्स एसोसिएशन ने पंकज गादिया की स्मृति में रक्तदान शिविर आयोजित कर अनूठी होली मनाई। संस्था अध्यक्ष मनीष बिसानी एवं यशपाल कुंदवानी ने बताया कि शिविर में 101 यूनिट रक्त दान किया गया। उन्होंने बताया कि एमवाय अस्पताल में आने वाले थैलेसीमिया के पेशेंट हेतु यह रक्त उपयोग में लाया जाएगा। शिविर में अतिथि विधायक गोलू शुक्ला, भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा थे। इस अवसर पर अभिषेक मेडतवाल, मनोज परमार, सन्नी लालवानी सहित बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित थे। आनन्द पुरोहित/ 15 मार्च 2025