इन्दौर (ईएमएस) सत्यसांई चौराहे स्थित गुजराती कालेज परिसर में विख्यात कवि कुमार विश्वास अपने बहुचर्चित कार्यक्रम अपनें अपने राम की प्रस्तुति आज 16 मार्च को देंगे। कार्यक्रम आयोजक रेजल डेजल इंटटेरमेंट के देव जोशी, राहुल ठाकुर आनंद विजयवर्गीय, गगन भाटी के अनुसार आज 16 और कल 17 मार्च 2025 को एक भव्य साहित्यिक एवं सांस्कृतिक आयोजन अपने-अपने राम का आयोजन किया जा रहा है। इस विशेष प्रस्तुति में कवि कुमार विश्वास अपने ओजस्वी शब्दों के माध्यम से प्रभु श्रीराम के आदर्शों, नीति, धर्म और जीवन दर्शन को आधुनिक परिप्रेक्ष्य में प्रस्तुत करेंगे। इस आयोजन को भव्यता प्रदान करने के लिए पश्चिम बंगाल से विशेष रूप से आए कलाकारों द्वारा अयोध्या राम मंदिर की तर्ज पर मंच का निर्माण किया जा रहा है। इस दिव्य और भव्य मंच सज्जा के माध्यम से दर्शकों को एक अद्भुत आध्यात्मिक अनुभव प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में मध्यप्रदेश सरकार के कई मंत्रीगण, प्रशासनिक अधिकारी, संत-विद्वान और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे, जो इस आयोजन को और अधिक गरिमामयी बनाएंगे। आनन्द पुरोहित/ 15 मार्च 2025