:: सिंधी कालोनी में अलसुबह गूंजे सांई बाबा के जयकारे, आयोलाल-झूलेलाल से भी गूंजा क्षेत्र :: इन्दौर (ईएमएस)। शनिवार को सांई भक्तों ने बाबा की प्रभातफेरी सिंधी कालोनी क्षेत्र में निकाली। अलसुबह पहुंचे भक्तों ने बाबा का अभिषेक, पूजन कर महाआरती की। आरती के पश्चात बाबा की पालकी व प्रभातफेरी विभिन्न क्षेत्रों में निकली जहां मातृशक्तियों व भक्तों ने पालकी पर फूलों की वर्षा कर पूजन किया। केंद्रीय सांई सेवा समिति धार्मिक एवं मानव सेवा ट्रस्ट अध्यक्ष गौतम पाठक एवं आयोजक हरीश ओटवानी व जगदीश मोरवानी ने बताया कि 26 दिवसीय सांई राम-महोत्सव के तृतीय दिवस पर सिंधी कालोनी क्षेत्र से निकली बाबा की प्रभातफेरी में आयोलाल-झूलेलाल के जयकारे भी गूंजे। जगह-जगह पालकी की अगवानी में क्षेत्रवासियों ने अपने घरों की मूंडेर पर दीपक रोशन किए एवं रंगोली सजाकर आतिशबाजी की। प्रभातफेरी में सांई भक्तों ने मनुहार यात्रा एवं 6 अप्रैल रामनवमी पर्व पर सुबह 5 बजे निकलने वाली बाबा की भव्य शोभायात्रा में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया। शनिवार को निकली प्रभातफेरी रवि वर्मा, किशोर दौरकर, प्रदीप यादव, अशोक गायकवाड़, समीर जोशी, पिंकी भाटिया, आलोक खादीवाला, मोहन पाटीदार, ज्ञानेश्वर होलकर, पुरूषोतम सिंह, बल्लू राठौर, राजेश मोरवानी, लतिका चंद्राते, मिलिंद जोशी, विपिन जैन, संतोष भुसारी, लक्की वर्मा, प्रतीक अमेंरिया, राजू आगवाने, रितेश परमार गौरव व्यास, नितिन व्यास, महेश शाह, राहुल भंडारी, राहुल चौहान, विनय यादव, जयदीप फंसे सहित मातृशक्तियां व भक्त मौजूद थे। :: आज रामबाग पहुंचेंगे सांई भक्त :: केंद्रीय सांई सेवा समिति धार्मिक एवं मानव सेवा ट्रस्ट अध्यक्ष गौतम सुरेंद्र पाठक एवं विनिता पाठक ने बताया कि रविवार 16 मार्च को प्रात: 5.30 रामबाग क्षेत्र से प्रभातफेरी निकाली जाएगी। प्रभातफेरी आयोजक सांई सेवा समिति रामबाग ने बताया कि सांई प्रभातफेरी में क्षेत्र के युवाओं के साथ ही बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी शामिल होंगे। उमेश/पीएम/15 मार्च 2025