इन्दौर (ईएमएस)। अग्रवाल संगठन नवलखा क्षेत्र का फाग महोत्सव रविवार, 16 मार्च को शुभकारज गार्डन पर धूमधाम से मनाया जाएगा। संगठन के अध्यक्ष महेश अग्रवाल, सचिव संजय अग्रवाल एवं महिला उपाध्यक्ष पिंकी गोयल ने बताया कि इस अवसर पर राधा-कृष्ण के भजनों के साथ ही भजन गायक शिव रावल एवं आशीष शर्मा भी अपने भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। फाग उत्सव के लिए गोविंद मित्तल, सुनील अग्रवाल एवं संजय बद्रुका संयोजक मनोनीत किए गए हैं। शनिवार को महोत्सव का पहला न्यौता खजराना मंदिर परिसर स्थित गणेश एवं दुर्गा मंदिर पर समर्पित किया गया। इस मौके पर पार्षद मृदुल अग्रवाल, राजेश सिंघल, संदीप गोयल आटो, पी.डी. अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, शंभू अग्रवाल, राजू बंसल, बालमुकुंद अग्रवाल, मनीष बंसल, शगुन अग्रवाल, पूजा गोयल, सरिता अग्रवाल, पूनम गुप्ता, उर्मिला गर्ग, श्रद्धा अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के समाजबंधु मौजूद थे। महोत्सव में केवल फूलों की होली ही खोली जाएगी। इस मौके पर समाजबंधु शहर को आठवीं बार स्वच्छता में अव्वल बनाने का संकल्प भी लेंगे। उमेश/पीएम/15 मार्च 2025