कोरबा (ईएमएस) प्रशासन के जनसंपर्क विभाग के द्वारा मिली अधिकृत जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य के महामहिम राज्यपाल श्री रमेन डेका का 16 एवं 17 मार्च को कोरबा प्रवास संभावित हैं। दी गयी अधिकृत जानकारी के अनुसार महामहिम राज्यपाल श्री रमेन डेका 16 मार्च को प्रातः 11.30 बजे सर्किट हाउस बिलासपुर से प्रस्थान कर अपरान्ह 13.30 बजे एनटीपीसी गेस्ट हाउस कावेरी भवन कोरबा पहुंचेंगे एवं वहा दोपहर का भोजन करेंगे। वे अपरान्ह 3.30 बजे कावेरी भवन से प्रस्थान कर 4.30 बजे बुका रिसोर्ट पहुंच एवं भ्रमण करेंगे। तत्पश्चात वे एनटीपीसी गेस्ट हाउस कावेरी भवन कोरबा पहुंचेंगे एवं रात्रि विश्राम करेंगे। महामहिम राज्यपाल श्री डेका 17 मार्च को प्रातः 9.45 बजे कावेरी भवन से प्रस्थान कर 10 बजे कलेक्टर आफिस कोरबा के सभाकक्ष पहुंचेंगे। वे यहां एक पेड़ मॉं के नाम पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल हो प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेंगे। दोपहर 12 बजे कलेक्टर आफिस से प्रस्थान कर 12.10 बजे सीएसईबी गेस्ट हाउस पहुंचेंगे एवं दोपहर का भोजन करेंगे। वे 3 बजे जांजगीर-चांपा जिले के लिए प्रस्थान करेंगे। 15 मार्च / मित्तल