राज्य
इन्दौर (ईएमएस) दी इंदौर केमिस्ट एसोसिएशन इंदौर द्वारा नारी शक्ति सम्मान के तहत मेडिकल दुकान की संचालिकाओं का सम्मान एवं साधारण का आयोजन गुरु अमरदास हाल माणिकबाग रोड चौइथराम हॉस्पिटल के पास आज दिनांक 16/3/25 को दोपहर 3:30 पर किया जा रहा है। दी इंदौर केमिस्ट एसोसिएशन (दवा बजार) इंदौर के अध्यक्ष विनय बाकलीवाल के अनुसार आयोजन के मुख्य अतिथि कैलाश विजयवर्गीय नगरीय प्रशासन मंत्री मध्यप्रदेश शासन, सांसद शंकर लालवानी, विधायक रमेश मेन्दौला एवं सज्जन सिंह वर्मा पूर्व मंत्री म.प्र शासन होंगे। आनन्द पुरोहित/ 15 मार्च 2025