राज्य
15-Mar-2025


इन्दौर (ईएमएस) छुटि्टयों और हड़ताल के कारण आगामी 22 मार्च से बैंक चार दिन के लिए बंद रहेंगे। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के अनुसार 24 और 25 मार्च को देशभर में बैंककर्मी हड़ताल पर रहेंगे वहीं 22 मार्च को चौथा शनिवार और 23 मार्च को रविवार है, इस वजह से बैंक लगातार 4 दिनों तक बंद रहेंगे। जिसके चलते बैंक से जुड़े महत्वपूर्ण काम आम जनता को 22 मार्च से पहले पूरा कर लेना चाहिए। छुट्टियां और हड़ताल के कारण बैंकों के लगातार चार दिन बंद रहने के चलते कारोबारी गतिविधियों पर बुरा असर पड़ेगा। ट्रेडर्स, सर्विस प्रोवाइडर्स, कॉरपोरेट हाउसेज, इंडस्ट्रीज, छोटे कारोबारी और अन्य सेक्टर बैंकिंग सिस्टम का इस्तेमाल करते हैं उनके बैंकिंग कामकाज भी प्रभावित होंगे। यही नहीं बैंकों के इस तरह बंद रहने से NIFT के जरिए होने वाले ट्रांजैक्शंस चेक क्लीयरेंस, ATM कामकाज समेत कई अहम सेवाएं भी अटक जाएंगी जिसके चलते बड़े नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। आनन्द पुरोहित/ 15 मार्च 2025