राजकोट (ईएमएस)| गर्मी से राहत पाने के लिए तीन युवक राजकोट में लोठडा के निकट एक झील में नहाने गए थे| जहां तीनों युवक गहरे पानी में डूबने लगे| इस घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो युवकों को फायर ब्रिगेड के जवानों ने बचा लिया| जानकारी के मुताबिक राजकोट के लोठड़ा के निकट स्थित एक झील में तीन युवक नहाने गए थे| भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए झील में उतरे तीनों युवक गहरे पानी में डूबने लगे| इसकी खबर लगते ही आसपास के लोग झील पर जमा हो गए| कुछ स्थानीय तैराक झील में युवकों की तलाश में जुट गए| सूचना मिलत ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई और झील में युवकों की तलाश शुरू कर दी| साथ ही स्थानीय प्रशासन को भी घटना की सूचना दे दी गई| सूचना मिलते ही पुलिस, 108 एंबुलेंस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। तीन में से दो युवकों को अग्निशमन विभाग की टीम ने झील से बचा लिया। जब अर्जन मकवाणा नामक एक युवक की मौत हो गई| पुलिस ने इस पूरे मामले में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी| सतीश/15 मार्च
processing please wait...