इन्दौर (ईएमएस) तुकोगंज थाना क्षेत्र में थाने से सौ मीटर की दूरी पर स्थित हाईकोर्ट तिराहे पर हुए पुलिसकर्मियों और वकीलों के बीच हुए विवाद में वकीलों ने तुकोगंज टीआई और एक पुलिसकर्मी पर शराब पीने का आरोप लगा हंगामा करते टीआई को दौड़ाया और डिवाइडर पर गिरा दिया। इसके पहले वकील परदेशीपुरा थाने पहुंचे थे और जब वहां सुनवाई नहीं हुई तो हाईकोर्ट तिराहे के सामने एमजी रोड पर वकीलों ने चक्काजाम कर दिया। मामला होली के दिन अपने साथी वकीलों के साथ परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में हुई मारपीट का था जिसमें रंग से भरे गुब्बारे फेंकने पर तीन वकीलों का पुलिसकर्मियों से विवाद हो गया था। इस दौरान हाथापाई भी हुई थी इसी मुद्दे पर शनिवार दोपहर वकील पहले परदेशीपुरा थाने पहुंचे और दोषी पुलिसकर्मियों पर प्रकरण दर्ज करने की मांग की लेकिन अफसर नहीं माने और कहा कि पुलिसकर्मियों के साथ भी मौके पर बदसलूकी हुई है। इसके बाद वकील दोपहर में तुकोगंज थाना पहुंचे और एमजी रोड पर हाईकोर्ट के सामने प्रदर्शन शुरू कर दिया जिसके चलते वहां ट्रैफिक जाम होने लगा। इसी बीच वकीलों ने एक पुलिस वाहन के ड्राइवर के साथ भी शराब पीने का आरोप लगाकर मारपीट की। सूचना पर तुकोगंज टीआई जितेंद्र सिंह यादव वहां पहुंचे तो वकीलों ने शराब पीने का आरोप लगाकर उन्हें भी सड़क पर दौड़ा दिया और उन्हें पकड़ मारपीट की कोशिश की। जब वे वहां से जाने लगे तो वकीलों ने भी उनके पीछे दौड़ लगाई जिससे वे डिवाइडर पर गिर गये। बड़ी मुश्किल से थाना प्रभारी को बचाया जा सका। इस दौरान आक्रोशित वकील पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी करते रहे। आनन्द पुरोहित/ 15 मार्च 2025