पुणे, (ईएमएस)। हत्या और मकोका के आरोप में पिछले दो साल से फरार चल रहे शातिर गुंडा और पंडित गिरोह का सरगना आखिरकार पुणे के शिवाजी नगर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। शिवाजीनगर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से दो पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस जब्त किए हैं। गिरफ्तार 29 वर्षीय गुंडे का नाम सूर्यकांत उर्फ पंडित उर्फ पिंटू उर्फ भाऊ दशरथ कांबले जो ताड़ीवाला रोड, पुणे में रहता है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस उपनिरीक्षक अजीत बड़े जांच दल के साथ शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन की सीमा में गश्त कर रहे थे। तभी उन्हें गुप्त मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज एक मामले में फरार आरोपी दशरथ कांबले दांडेकर ब्रिज इलाके में आने वाला है। तदनुसार, उन्होंने इलाके की तलाशी ली और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान आरोपी के पास से दो पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस भी जब्त किए गए। गिरफ्तार करने के बाद आरोपी से पूछताछ की गई। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी पिछले 19 महीनों से लगातार अपना घर बदल रहा था। इसके अलावा, पुलिस को अपने बारे में कोई सुराग न मिले, इसके लिए आरोपी राहगीरों को रोककर उनके फोन का इस्तेमाल अपने रिश्तेदारों से संपर्क करने में करता था। आरोपी एक शातिर अपराधी है और उसके खिलाफ पहले भी 2 हत्या और 4 अन्य गंभीर अपराध दर्ज हैं। इस आरोपी के ताड़ीवाला रोड, बंडगार्डन, पुणे, पुणे शहर में दो गिरोह हैं। ये गिरोह पंडित गिरोह और याल्या गिरोह के नाम से जाने जाते हैं और ताड़ीवाला रोड पर कुख्यात हैं। जतिन/संतोष झा- १५ मार्च/२०२५/ईएमएस