मुंबई, (ईएमएस)। मुंबई से सटे ठाणे में एक विशेष रेलवे स्टेशन बनाया जा रहा है। यह रेलवे स्टेशन एक या दो नहीं, बल्कि ग्यारह मंजिला होगा। यह रेलवे स्टेशन न केवल यात्रियों के लिए आरामदायक यात्रा व्यवस्था उपलब्ध कराएगा बल्कि लोगों के मनोरंजन का भी साधन उपलब्ध कराएगा। इस रेलवे स्टेशन के ऊपर मॉल, कार्यालय और खुदरा दुकानें भी होंगी। इस परियोजना से न केवल रेल यात्रा सुगम होगी, बल्कि सरकार को भी अच्छा राजस्व प्राप्त होगा। यह परियोजना ठाणे रेलवे स्टेशन के पास प्लेटफॉर्म नंबर 10 ए के पास 10,000 वर्ग मीटर के क्षेत्र में विकसित की जाएगी। इसके अलावा 24,280 वर्ग मीटर क्षेत्र में लीज पर जगह भी उपलब्ध है। इस भूमि को 60 वर्षों के लिए पट्टे पर दिया जा सकता है। साथ ही इस परियोजना को 30 जून 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस रेलवे स्टेशन के पास कनेक्टिविटी पर पूरा ध्यान दिया गया है और इसे बस और मेट्रो से भी जोड़ा जाएगा। संजय/संतोष झा- १५ मार्च/२०२५/ईएमएस