* मिला बेहोशी की हालत में * परिजनों ने लगाया मारपीट का आरोप लगाया कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले की रजगामार चौकी क्षेत्र अंतर्गत प्रेमनगर में होली के दिन एक कोयला व्यवसायी की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गयी हैं। जानकारी के अनुसार खरमोरा स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी होली के दिन अपने मित्रो के साथ रजगामार गए थे। तद्पश्चात उन्हें प्रेमनगर क्षेत्र में उन्हें बेहोशी की हालत में पाया गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया। जहा डॉक्टरों ने परीक्षण उपरान्त उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा हैं कि यह स्वाभाविक मृत्यु नहीं है। शव पर बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं। परिजनों को आशंका है कि आंतरिक चोटों के कारण अनिल की मौत हुई है। पुलिस कार्यवाही जारी हैं। रजगामार चौकी प्रभारी लक्ष्मण खूंटे ने बताया की मामले की जांच शुरू कर दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है। 15 मार्च / मित्तल