जयपुर (ईएमएस)। जयपुर पुलिस ने रिज़र्व पुलिस लाइन चांदपोल पर हर बार की तरह इस बार भी होली का पर्व बड़े हर्षाउल्लास से मनाया। जयपुर पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ ने जयपुर पुलिस के सभी अधिकारियों,कार्मिकों एवं जवानों को होली के पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।इस दौरान बड़ी संख्या में आये पुलिस अधिकारियों एवं कार्मिकों से आत्मीय मुलाकात कर फूलों व प्राकृतिक रंगों से होली खेली। रिज़र्व पुलिस लाइन होली कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सिटी कुवंर राष्ट्रदीप, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त क़ानून व्यवस्था डॉ. रामेश्वर सिंह, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त यातायात एवं प्रशासन योगेश दाधीच, पुलिस आयुक्तालय सभी जिलों के पुलिस उपायुक्त सहित उच्चाधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे। अशोक शर्मा/ 4 बजे/15 मार्च 2025