राज्य
15-Mar-2025
...


रायपुर(ईएमएस)। राजधानी में शांति और सुरक्षा के बीच होली का त्यौहार संपन्न कराने के बाद पुलिस परिवार ने आज रंगों का जश्न मनाया। पुलिस कर्मियों के इस उत्सव में कलेक्टर गौरव कुमार सिंह, IG, SSP और कमिश्नर भी शामिल हुए और ‘मुन्नी बदनाम हुई…’ गाने पर जमकर ठुमके लगाए। नगाड़ों की थाप पर अधिकारी और जवान रंगों में सराबोर दिखे, जिससे माहौल पूरी तरह उत्सवी हो गया। होली के दिन जब पूरा शहर रंगों में डूबा था, तब पुलिस कर्मी लगातार 72 घंटे से ड्यूटी पर तैनात थे। कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने कहा, रायपुरवासियों की जागरूकता और पुलिस की मुस्तैदी से इस बार की होली शांतिपूर्ण रही। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिसकर्मियों के योगदान को सराहते हुए आज सभी अधिकारी और जवान सामूहिक रूप से होली मना रहे हैं।इनका हौसला बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है, कलेक्टर ने आगे कहा। पुलिस कर्मियों के साथ अधिकारियों ने मिलकर रंग-गुलाल उड़ाया, ढोल-नगाड़े बजाए और खुशियों को खुलकर जिया। यह आयोजन न केवल पुलिस परिवार की मेहनत को सलाम करने का अवसर बना, बल्कि उनके त्याग और समर्पण को भी दर्शाया, जिससे रायपुर में होली का त्यौहार उल्लासपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न हो सका। सत्यप्रकाश(ईएमएस)15 मार्च 2025