राज्य
15-Mar-2025
...


रायपुर(ईएमएस)। राजधानी के प्रतिष्ठित होटल कोर्टयार्ड मैरियट में होली का जश्न उस वक्त हिंसा में बदल गया, जब रंग लगाने को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि लात-घूंसे और पाइप से हमला होने लगा। इस घटना के बाद तेलीबांधा थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना शाम 4 बजे की है, जब मोवा-पंडरी गुरुद्वारा के पास रहने वाले तुषार कुंदनानी, यश, भरत धनेचा, दिनेश, मोहित और अमर सचदेव होली का जश्न मनाने होटल पहुंचे थे। इसी दौरान रंग लगाने को लेकर कहासुनी हुई, जो जल्द ही गाली-गलौज और मारपीट में तब्दील हो गई। आरोप है कि भरत, मोहित, अमर और दिनेश ने तुषार और यश को अपशब्द कहे और फिर पाइप से हमला कर दिया। घटना के बाद तुषार कुंदनानी ने तेलीबांधा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 296, 115(2) और 351(2) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। तेलीबांधा थाना प्रभारी नरेंद्र मिश्रा ने बताया कि दोनों पक्षों का बयान लिया जा रहा है और मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। इस घटना ने राजधानी में होली के जश्न के दौरान होने वाली हिंसक घटनाओं पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी में है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)15 मार्च 2025