तेल अवीव,(ईएमएस)। फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास का कहना है कि वह एक जीवित अमेरिकी-इजरायली बंधक को रिहा करने और चार नागरिकों के शव लौटाने को तैयार है। हमास ने पुष्टि की कि ये चारों बंधक उसकी कैद में ही मारे गए थे, लेकिन उसने यह स्पष्ट नहीं किया कि रिहाई कब होगी और इसके बदले में उसकी क्या मांगें हैं। हमास के इस प्रस्ताव वाले बयान पर इजरायली प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने अविश्वास जताते हुए कहा कि यह कदम कतर में चल रही संघर्षविराम वार्ता को भटकाने की कोशिश हो सकता है। यहां बताते चलें कि कतर की मध्यस्थता में इजरायल-हमास संघर्षविराम को लेकर वार्ता जारी है। इजरायल को शक है कि हमास की यह पेशकश वार्ता में दबाव बनाने की रणनीति हो सकती है। अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि हमास बंधकों की रिहाई के बदले में क्या चाहता है। इजरायल और हमास के बीच गजा युद्ध के बाद से बंधकों की रिहाई और संघर्षविराम को लेकर कई दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस नतीजा नहीं निकला है। हिदायत/ईएमएस 15मार्च25