ट्रेंडिंग
15-Mar-2025
...


अमृतसर,(ईएमएस)। पंजाब के अमृतसर के खंडवाला इलाके में स्थित ठाकुरद्वार मंदिर में शुक्रवार देर रात ग्रेनेड से हमला होने की जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि मोटरसाइकल पर सवार दो युवकों ने मंदिर में ग्रेनेड फेंका और फरार हो गए। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया है ओर जल्द ही आरोपियों को गिरफतार करने की बात कह रही है। इस घटना का पाकिस्तानी कनेक्शन भी तलाशा जा रहा है। घटना को लेकर एक वीडियो फुटेज वायरल हुआ है, जिसमें साफतौर पर देखा जा सकता है कि एक मोटरसाइकिल पर दो लोग सवार हैं। इनमें से एक के हाथ में एक झंडा भी लहराता हुआ दिख रहा है। मंदिर के बाहर पहुंचे ये दोनों लोग कुछ देर वहीं खड़े रहते हैं और फिर उसके बाद अचानक ग्रेनेड फेंक कर फरार हो जाते हैं। जानकारी अुनेसार यह हमला देर रात करीब 12:35 बजे हुआ, जिसके बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि मंदिर पर जिस वक्त ग्रेनेड से हमला किया गया, तब मंदिर के अंदर पुजारी पंडित सोए हुए थे। गनीमत की बात यह है कि इस हमले में उन्हें किसी प्रकार की कोई चोट नहीं आई है। पुलिस ने सीसीटीवी के वीडियो फुटेज को आधार बनाते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। पाकिस्तानी हरकत तो नहीं....? इस हमले के बाद अमृतसर पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर ने कहा है कि पाकिस्तान समय-समय पर इस तरह की हरकतें कर जाता है। ऐसे में पुलिस गहन जांच कर रही है और आरोपियों को गिरफ्तार करने के सघन प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले तो विस्फोटक की प्रकृति की पुष्टि होनी है। बहरहाल पुलिस इस मामले को लेकर गंभीर है और दावा कर रही है कि जिस तरह से पिछली घटनाओं में उसने आरोपियों को पकड़ा है, उसी तरह इस मामले के आरोपी भी जल्द सलाखों के पीछे होंगे। सीएम मान ने कहा- जल्द पकड़े जाएंगे आरोपी मंदिर पर ग्रेनेड से हमले की घटना को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में कुछ शरारती तत्व हैं जो समय-समय पर अशांति फैलाने की कोशिश करते हैं। पंजाब पुलिस आधुनिकतम उपकरणों के साथ पूरी तरह से सक्रिय है। ऐसे में जहां तक ​​कानून-व्यवस्था का सवाल है, तो पंजाब में सब-कुछ ठीक है। हमलावर आरोपियों के पकड़े जाने के बाद मामले का खुलासा हो सकेगा, फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है। हिदायत/ईएमएस 15मार्च25