राज्य
15-Mar-2025


अमरेली (ईएमएस)| जिले के लाठी में अन्य पुरुष के साथ नाजायज संबंधों के शक में एक शख्स ने अपनी पत्नी की तीक्ष्ण हथियार से गोदकर हत्या कर दी| लाठी पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है| जानकारी के मुताबिक अमरेली जिले के लाठी कस्बे के केरिया रोड पर खोडियार नगर में रेहाना नाम की विवाहिता की उसके पति ने हत्या कर दी| 26 वर्षीय पत्नी रेहाना के चरित्र पर शक करते हुए पति ने उसके गर्दन और पेट पर अंधाधुंध वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया| घटना की खबर मिलते ही लाठी पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के आरोपी पति गुलाब करीम शमा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी| सतीश/15 मार्च