राज्य
15-Mar-2025


महोबा(ईएमएस)। उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के खरेला क्षेत्र में आज शराब के नशे में धुत होरियारों ने एक बृद्ध को लात घूंसो से कुचल कर मौत की नींद सुला दिया. पुलिस उप अधीक्षक रविकान्त गौड़ ने बताया की मानिक मोहाल की घटना में विजय नामक एक युवक अपने साथियों सहित मोहित के घर के दरवाजे पर बैठा शराब पी रहा था. इस दौरान आवश्यकता पड़ने पर उन्होंने मोहित से पीने का पानी माँगा. कहा जा रहा है की तब मोहित ने उन्हें शराब पीने के लिए पानी देने से मना कर दिया. इस बात से विजय और उसके दोस्त भड़क गए और उन्होंने घर में घुस कर मोहित और उसके परिजनों पर हमला बोलते हुये लाठी -डंडो और लात - घूंसो से जमकर मारपीट की. पुलिस उप अधीक्षक ने बताया की घर के बाहर लड़ाई -झगड़ा की आवाजें सुन मोहित के 75 वर्षीय बाबा राम सनेही बाहर निकल आये और उन्होंने बीच बचाव करते हुये विवाद शांत कराने की कोशिस की. लेकिन नशे में बुरी तरह धुत विजय और उसके साथियों ने राम सनेही को लात घूंसो से कुचल कर मरणासन्न कर दिया और मोके से भाग गए. घटना में गंभीर रूप से घायल बृद्ध को परिजन इलाज के लिए तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.राम सनेही के परिजनों ने चार लोगो पर उसकी हत्या का आरोप लगाते हुये पुलिस को शिकायत सोपी है.पुलिस ने खबर मिलने पर मृतक के शव को कब्जे में लिया है और बृद्ध की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए उसका पोस्ट मार्टम कराया है.पुलिस मामले की जांच कर रही है. हरी कृष्ण पोद्दार