राज्य
15-Mar-2025


नोएडा (ईएमएस)। ग्रेटर नोएडा पुलिस ने अपने दोस्त से शादी करने वाली युवती की हत्या के आरोप में उसके पिता व भाई को गिरफ्तार किया है। युवती ने घरवालों की इच्छा के खिलाफ जाकर दूसरी जाति से ताल्लुक रखने वाले अपने स्कूली दोस्त से शादी की थी। जिसके बाद इसी बात से नाराज होकर पिता व भाई ने गला घोंटकर युवती की जान ले ली। इस बारे में शुक्रवार को जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि 23 वर्षीय युवती ने अपने दोस्त के साथ आर्य समाज मंदिर में विवाह किया था और इसके बाद वे गाजियाबाद स्थित रजिस्ट्रार कार्यालय में इसका पंजीकरण कराने जा रहे थे। लेकिन इससे पहले ही आरोपी पिता व भाई ने युवती की जान ले ली। घटना के बारे में बताते हुए सेंट्रल नोएडा के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) शक्ति मोहन अवस्थी ने कहा बिसरख पुलिस थाने की एक टीम ने गुरुवार को 23 वर्षीय नेहा की हत्या के तीन घंटे बाद इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी पहचान नेहा के पिता भानु और भाई हिमांशु के रूप में हुई है। पुलिस उपायुक्त ने कहा, ‘नेहा ने 11 मार्च को गाजियाबाद के आर्य समाज मंदिर में अपने प्रेमी सूरज से शादी की थी। लेकिन इस शादी से नेहा के पिता और भाई खुश नहीं थे, जिसके बाद उन्होंने उसकी हत्या कर शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया। बाद में पुलिस ने पिता और भाई दोनों को गिरफ्तार कर लिया। बिसरख पुलिस थाने के प्रभारी मनोज सिंह ने कहा वे नेहा की शादी से नाराज थे, क्योंकि लड़का सूरज दूसरी जाति का था। वह टैक्सी चलाने का काम करता है। वे दोनों पिछले छह सालों से एक-दूसरे से प्यार करते थे और 10वीं कक्षा से एक-दूसरे को जानते थे। अजीत झा/ देवेन्द्र/ नई दिल्ली /ईएमएस/15/मार्च /2025