राज्य
इन्दौर (ईएमएस) कोष्टी समाज धर्मशाला राजकुमार ब्रिज पर कोष्टी समाज महिला संगठन का फाग महोत्सव आज 16 मार्च को दोपहर 12 बजे से आयोजित किया जाएगा। संगठन अध्यक्ष सुनीता बांगर एवं उपाध्यक्ष रुक्मणी नंदवाल ने बताया कि आयोजन में गुलाब की पंखुड़ियों और गुलाल से होली खेली जाएगी। साथ ही राधा-कृष्ण के साथ रास नृत्य किया जाएगा। इस अवसर पर महिलाओं द्वारा खेलकूद प्रतियोगिताएं जैसे कुर्सी रेस, नींबू रेस इत्यादि प्रतियोगिता के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। आनन्द पुरोहित/ 15 मार्च 2025