इन्दौर (ईएमएस) स्थानीय शुभकारज गार्डन राजीव गांधी चौराहा पर आयोजित अधिवक्ता फाग उत्सव में फूल-गुलाल उड़ाकर होली गीतों पर अधिवक्ता जमकर थिरके। अधिवक्ता राजेश खंडेलवाल ने बताया कि फांग की शुरुआत भगवान राधा-कृष्ण की आरती से की गई। इसके बाद भजन गायक गन्नू महाराज ने आज बिरज में होली रे रसिया जैसे गीतों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर सभी ने एक दूसरे को गले लगकर त्योहार की बधाई दी। उन्होंने बताया कि इस मौके पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती, भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा, भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक मनोज द्विवेदी, श्रवण सिंह चावड़ा, नगर भाजपा विधि प्रकोष्ठ इंदौर के नगर संयोजक निमेष पाठक उपस्थित थे। अतिथि स्वागत उच्च न्यायालय एवं जिला बार एसोसिएशन के सदस्य दीपक जायसवाल, आनंद खटके, घनश्याम गुप्ता, महेश लाठी, आशुतोष मोदी, हिरेश पांडे ने किया। आनन्द पुरोहित/ 15 मार्च 2025