राज्य
15-Mar-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) एक अनुकरणीय और सराहनीय पहल के तहत श्री माहेश्वरी सेवा संगठन ने जरूरतमंद बच्चों के साथ सार्थक होली बाल आनंद उत्सव मना बच्चों को रंग, पिचकारी सहित होली से जुड़ी अन्य सामग्री का वितरण किया। कार्यक्रम में भजनों की प्रस्तुतियों के बीच बच्चों के साथ संगठन के सदस्यों ने तारक मेहता शो फेम कलाकार जेठालाल और दया बन नृत्य किया। इस दौरान मुख्य अतिथि आशा कैलाश विजयवर्गीय, राजकुमार साबू, दिनेश चितलांगिया, विजय कुमार मूंदड़ा, केमिशा सोनी, समाज अध्यक्ष रामस्वरूप धूत सहित अन्य अतिथियों ने बच्चों पर फूलों की पंखुड़ियां बरसाते हुए होली खेली। संस्था अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बंग, गोकुल काबरा ने स्वागत किया। संचालन माधुरी सोमानी ने किया। आभार लक्ष्मीकांत बंग ने माना। आनन्द पुरोहित/ 15 मार्च 2025