इन्दौर (ईएमएस) पारंपरिक होली गीत, नृत्य, मनोरंजक खेल और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ प्रीटी वूमनिया लेडीज क्लब ने होली मिलन समारोह मनाया। समारोह में शामिल सभी क्लब सदस्याओं ने फूलों और गुलाल से होली खेली और पर्व की एक दूसरे को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर ढोलक की थाप पर सदस्याओं द्वारा दी गई डांस की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। हंसी ठिठोली से भरे खेलों और बेस्ट ट्रेडिशनल होली लुक प्रतियोगिता भी आयोजित की जिसमें शामिल होकर पुरस्कार प्राप्त किए। क्लब सदस्य अल्पना सुराली ने होली का महत्व बताया और अंजली खिलवानी ने होली की कथा सुनाई। क्लब की लीना नेतावत और डॉ रेणु सोनी ने सदस्यों के लिए होली थीम तंबोला का आयोजन किया गया। आनन्द पुरोहित/ 15 मार्च 2025