क्षेत्रीय
15-Mar-2025
...


कोरबा (ईएमएस) कोरबा नगर निगम महापौर संजू देवी राजपूत के निवास पर प्रातःकाल से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें नगर के सभी पार्षद, गणमान्य नागरिक, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में आमजन शामिल हुए। सुबह से ही लोग महापौर को होली पर्व की शुभकामनाएं देने पहुंचे। महापौर संजू देवी राजपूत ने सभी आगंतुकों का तिलक लगाकर स्वागत किया और होली की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में कोरबा प्रेस क्लब अध्यक्ष सहित विभिन्न प्रतिष्ठित नागरिकों की उपस्थिति रही। रंगों और गुलाल से सराबोर माहौल में सभी ने हर्षोल्लास के साथ होली खेली और एक-दूसरे को बधाई दी। पारंपरिक होली गीतों के बीच आनंदमय वातावरण बना रहा। इस अवसर पर स्वादिष्ट व्यंजनों का भी उपस्थित लोगों ने आनंद लिया। हंसी-खुशी और भाईचारे के इस पर्व ने नगरवासियों को एकजुट करने का संदेश दिया। 15 मार्च / मित्तल