व्यापार
15-Mar-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। आजकल टेस्ला की भारत में एंट्री सबसे चर्चित विषयों में से एक है। टेस्ला की सबसे लोकप्रिय कारों में से एक मॉडल वाय भारतीय ग्राहकों के लिए एक आकर्षक विकल्प हो सकता है। यह एक लंबी रेंज वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी है, जो एक बार चार्ज होने पर 531 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है। इसका परफॉर्मेंस वेरिएंट महज 3.5 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है। इसका विशाल केबिन, अडवांस ऑटो पायलट सिस्टम और टेस्ला के सुपरचार्जर नेटवर्क तक पहुंच इसे खास बनाते हैं। फोर्ड की मस्टैंग मच-ई भी भारतीय बाजार के लिए उपयुक्त हो सकती है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 70 केडब्ल्यूएच से 91 केडब्ल्यूएच तक के बैटरी विकल्प उपलब्ध हैं, जो 502 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान कर सकते हैं। इसका जीटी परफॉर्मेंस एडिशन 480 एचपी की दमदार पावर के साथ आता है और महज 3.5 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है। टेस्ला का साइबरट्रक भी एक अनोखा और भविष्यवादी डिजाइन वाला वाहन है, जिसकी रेंज 547 किलोमीटर तक हो सकती है। इसका साइबरबीस्ट वेरिएंट 845 एचपी की पावर जनरेट करता है और सिर्फ 2.6 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की गति पकड़ सकता है। इन इलेक्ट्रिक गाड़ियों की भारत में एंट्री ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए एक बड़ा बदलाव साबित हो सकती है। बता दें कि दुनिया तेजी से क्लीन मोबिलिटी की ओर बढ़ रही है और हर साल कई नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां बाजार में उतर रही हैं। हालांकि, भारत का ऑटोमोबाइल बाजार अन्य देशों से काफी अलग है, क्योंकि यहां ग्राहक कीमत को प्राथमिकता देते हैं। सुदामा/ईएमएस 15 मार्च 2025