व्यापार
15-Mar-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। स्वदेशी कंपनी बजाज ऑटो ने नए इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर ब्रांड बजाज गोगो के 3 वेरिएंट्स पी5009, पी5012 और पी7012 में लॉन्च किए है। कंपनी आने वाले महीनों में गोगो के कार्गो वेरिएंट भी लॉन्च करेगी। इसमें ‘पी’ पैसेंजर व्हीकल को दर्शाता है, जबकि ‘50’ और ‘70’ मॉडल के साइज को और ‘09’ और ‘12’ बैटरी कैपेसिटी (9 केडब्ल्यूएच और 12 केडब्ल्यूएच) को दर्शाते हैं। बजाज गोगो पी5009 की कीमत 3,26,797 रुपये और पी7012 की कीमत 3,83,004 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। ये सभी बजाज ऑटो डीलरशिप्स पर बुकिंग के लिए उपलब्ध हैं। ग्राहक 3,200 रुपये अतिरिक्त खर्च करके टेकपेक फीचर्स (हिल होल्ड असिस्ट, एंटी-थेफ्ट अलर्ट और पार्क असिस्ट) का लाभ ले सकते हैं। वहीं, पी7012 वेरिएंट 24,999 रुपये की डाउन पेमेंट पर भी खरीदा जा सकता है। गोगो सीरीज को बेहतरीन रेंज, बेहतर परफॉर्मेंस और अडवांस सेफ्टी फीचर्स के साथ पेश किया गया है। पी 5009 की रेंज 171 किमी और पी5012 की रेंज 251 किमी तक है।इसके अन्य फीचर्स में फ्रंट और रियर ड्रम ब्रेक, टेलीस्कोपिक फोर्क, हेलिकल कॉइल स्प्रिंग, डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल-टोन अपहोल्स्ट्री, ग्लव बॉक्स, मोबाइल चार्जर और टेलीमैटिक्स इंटीग्रेशन शामिल हैं। बजाज को उम्मीद है कि गोगो रेंज इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर मार्केट में नई ऊंचाइयों को छुएगी। इसमें ऑटो हैज़र्ड वार्निंग सिस्टम और एंटी-रोल डिटेक्शन जैसे सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स दिए गए हैं। इन वाहनों में 2-स्पीड ऑटोमेटेड ट्रांसमिशन दिया गया है, जो स्मूथ एक्सेलेरेशन और खड़ी सड़कों पर बेहतर चढ़ाई में मदद करता है। इनकी टॉप स्पीड 45-50 किमी प्रति घंटा के बीच है। पी5009 मॉडल 4.5केडब्ल्यू की पीक पावर और 36 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है, जबकि पी5012 वर्जन 5.5केडब्ल्यू पावर और 36 एनएम टॉर्क प्रदान करता है। सुदामा/ईएमएस 15 मार्च 2025