100 से ज्यादा मस्जिदों में अदा होगी जुमा की विशेष नमाज़ जबलपुर, (ईएमएस)। पाक माह रमजान शरीफ का आज दूसरा जुमा है! इस मौके पर शहर की 100 से ज्यादा मस्जिदों व नमाजगाहों में दोपहर डेढ़ बजे जुमा की नमाज अदा की जाएगी! नमाज के पूर्व इमाम साहब खुतबा पढ़ेंगे तथा नमाजोपरांत दुआए मांगी जाएगी. मुफ्ती ए आज़म मध्यप्रदेश हजरत मौलाना मुशाहिद रजा कादरी बुरहानी ने एक बयान में कहा है की हम शहरवासियों ने पहले भी मिलकर एक साथ त्यौहार मनाये है. और आज भी जुमे के दिन मिलकर भाईचारे के साथ मनाएंगे! मौलाना साहब ने कहा की हिंदु मुस्लिम एक दूसरे की भावनाओं को ध्यान रखते हुए त्यौहार मनाये और मिलकर अपने मुल्क को तरक्की की तरफ ले जाये! हिंदु मुस्लिम दोनों समुदाय के लोगों ने कुर्बानी देकर इस देश को आजाद कराया है! राजनीतिक लोगों के चक्कर में आपसी संबंध ना बिगाड़े! मौलाना साहब ने कहा कि पुलिस प्रशासन मस्जिदों व ईदगाहों के पास अतिरिक्त पुलिस बल लगाया जाए जिससे शरारती तत्वों द्वारा माहौल खराब ना हों! मौलाना साहब ने पुलिस प्रशासन से निवेदन किया है कि होली के लिए देढ़ बजे तक का समय दिया जाए ताकि मुस्लिम धर्मावलंबी इसके बाद मस्जिद में जाकर जुमे की नमाज अदा कर सके और शालीनतापूर्वक दोनों समुदाय के लोग त्यौहार मनाये. मौलाना साहब ने उम्मीद जाहिर की है की आज का आम दिनों जेसे ही शांति से निकलेगा. मुस्लिम समुदाय के वरिष्ठ हाजी कदीर सोनी, हाजी मक़बूल अहमद रज़वी, हाजी शेख जमील नियाज़ी, मतीन अंसारी, पप्पू वसीम खान, बाबा रिज़वान, अमीन कुरेशी, जमा खान, याकूब अंसारी, प्यारे साहब, मुबारक कादरी, सैय्यद कादिर अली कादरी, हाजी तौसिफ रज़ा, अकबर खान सरवर, शमीम अंसारी गुडडू, अशरफ मंसूरी, जवाहर कादरी, अशरफ राईन,आदि ने जुमे के मौके पर मस्जिदों व मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिसबल, साफ़ सफाई, प्रकाश व्यवस्था, जलपूर्ति निर्बाध रूप से जारी रखने की मांग की है! इसके साथ ही मुस्लिम समाज के वरिष्ठों ने कहा की जबलपुर ने हमेशा अपने संस्कारधानी होने की पहचान पेश की है! इस बार भी संस्कारधानी अपने संस्कारों में कायम रहेगी! किसी भी अफवाह पर नौजवान ध्यान न दे ताकि माहौल खराब ना हो! सुनील साहू / शहबाज /13 मार्च 2025/ 09.00