गुंजन का रसरंग महोत्सव संस्कृति संरक्षण का अनुपम उदाहरण जबलपुर, (ईएमएस)। गुंजन कला सदन मध्यप्रदेश ने विगत तीन दशकों में नगर के होली के सांस्कृतिक स्वरूप की पुनर्स्थापना के लिए महत्वपूर्ण कार्य किया है । अब होली के दिन भी लोग सपरिवार निर्भय होकर घर से बाहर निकलते हैं । उपरोक्त आशय के विचार आज गुंजन द्वारा शहीद स्मारक में आयोजित रसरंग महोत्सव में उपस्थित अतिथियों विधायक लखन घनघोरिया,शरद जैन, रत्नेश सोनकर, सौरभ शर्मा,सनत जैन एक्सप्रेस ने व्यक्त किए । अतिथियों ने नवरंग कथक कला केन्द्र के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत होली के नृत्य गीतों एवं हास्य व्यंग्य सम्राट के. के. नायकर के हास्य धमाकों को स्वस्थ मनोरंजन बताया । कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों सहित आमंत्रितजनों बाबू विश्वमोहन, दिनेश यादव,रिंकू विज,कमलेश अग्रवाल, अमरीश मिश्रा, अयोध्या तिवारी,अमित जेन, कौशल्या गोटिया, रचना त्रिवेदी, मदन तिवारी, नलिनकांत बाजपेयी को शहीद स्मारक के मुख्य द्वार पर माला एवं साफा पहना कर उन्हें बग्घी पर बैठकर उनका स्वागत किया गया । द्वार पर राजेश पाठक प्रवीण एवं आलोक पाठक के संचालन के मध्य यहां उपस्थित संस्था के सद्स्यों डॉ. आनंद तिवारी,लायन नरेन्द्र जैन, डॉ. प्रकाश दुबे,लायन उमेश जैन, यशवंत सेंगर, भरत अग्रहरि, प्रमोद कुशवाहा ने अतिथि स्वागत में भाग लिया । रंगमंच पर अतिथियों एवं संस्था के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलन लायन नरेन्द्र जैन ने कराते हुए कार्यक्रम का विवरण प्रस्तुत किया । प्रतुल श्रीवास्तव ने गुंजन की सांस्कृतिक यात्रा पर प्रकाश डाला। सुरेश सराफ, कौशल यादव, हिमांशु तिवारी, इंदिरा पाठक तिवारी ने संस्था के पदाधिकारियों, सदस्यों का परिचय देते हुए उनका स्वागत कराया । नगर अध्यक्ष संजय जैन कीपी ने स्वागत भाषण दिया । प्रांतीय अध्यक्ष डॉ.आनंद तिवारी ने आशीर्वचन कहे । नृत्य एवं हास्य के आकर्षक कार्यक्रम के मध्य नृत्य गुरु मोती शिवहरे एवं हास्य सम्राट के. के. नायकर को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। सम्मान में संस्था के सुनील श्रीवास्तव, नवनीत माहेश्वरी, सुरेन्द्र जैन, सुनील मंघरानी, डॉ. रजनीश गर्ग, विजय गोस्वामी, राजीव गुप्ता, अखिल मदान, विक्की सोनी, अभिजीत राय, विक्रम पवार शामिल हुए । अभिनंदन पत्र का वाचन अभिषेक अग्रवाल एवं जी. पी. सिंह ने किया । इस अवसर पर संस्थापक गौरीशंकर केसरवानी, गुरवचन सिंह चौपरा, नरेन्द्र जैन एनसी, राजू खादीवाला, डॉ. सत्येंद्र जैन, श्याम चौदहा, अभय जैन, प्रदीप जैन आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम का समापन होलिका दहन के साथ हुआ | आभार प्रदर्शन विजय जायसवाल एवं विक्की सोनी ने किया । सुनील साहू / शहबाज /13 मार्च 2025/ 09.00