क्षेत्रीय
13-Mar-2025


वाराणसी (ईएमएस) । 20 वी एथलेटिक्स यूथ चैंपियनशिप 10 से 12 मार्च, 2025 पाटलिपुत्र स्टेडियम पटना में आयोजित की गई, जिसमें उत्तर प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए बनारस की नंदिनी राजभर नें 1000 मीटर में प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं रंजना यादव 3000 मीटर वॉक रेस में तीसरा स्थान प्राप्त किया।दोनों खिलाड़ी एथलेटिक्स प्रशिक्षण चंद्रभान यादव की देख रेख में सिगरा स्टेडियम, वाराणसी में अभ्यास करती हैं। दोनों पदक विजेता खिलाड़ियों को क्षेत्रीय अधिकारी एवं एथलेटिक्स ने इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है। डॉ नरसिंह राम /13मार्च2025